REET Mains Level 2 Result 2023: रीट मेंस लेवल 2 गणित और विज्ञान का रिजल्ट जारी

REET Mains Level 2 Result 2023: रीट लेवल 1 का रिजल्ट जारी होने के बाद रीट लेवल 2 के परीक्षार्थियों को रिजल्ट को लेकर इंतज़ार बढ़ गया है। अनुमान है की रीट लेवल 2 का रिजल्ट जून माह के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते है। रीट लेवल 2 रिजल्ट को लेकर सभी छोटी बड़ी अपडेट और रिजल्ट देखने का प्रोसेस निचे दिया गया है।रीट मेंस लेवल 2 सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

रीट मेंस लेवल 2 गणित और विज्ञान का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

REET Mains Level 2 Result 2023

रीट लेवल 2 मेंस परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च 2022 को किया गया था। तब से अभ्यर्थियों को रीट मेंस एग्जाम रिजल्ट को लेकर इंतज़ार है। और अब ऐसे में रीट लेवल 1 मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अब जल्द ही रीट लेवल 2 का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से चेक कर सकेंगे।

REET Mains Level 2 Mains Result 2023 Date

बोर्ड द्वारा रिजल्ट को लेकर अभी तक निश्चित तिथि घोषित नहीं की गयी है लेकिन अनुमान है की रीट लेवल 2 मेंस एग्जाम का रिजल्ट 1 जून से 5 जून 2023 के बीच में जारी कर दिया जायेगा। रीट लेवल 2 मेंस एग्जाम का रिजल्ट विषयवार जारी किया जायेगा जैसे जैसे रसूलत जारी किया जायेगा हम इस आर्टिकल में अपडेट करते रहेंगे। सबसे सटीक अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से ज़रूर जुड़े।

शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में 2 लाख 12 हजार 342 में से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। ऐसे में उपस्थिति 92.63 फीसदी रही। जबकि लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही।

REET Mains Level 2 Result 2023 PDF Download

रीट लेवल 2 मेंस एग्जाम रिजल्ट की पीडीऍफ़ जारी की जाएगी जो पीडीऍफ़ आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। आपकी सुविधा के लिए बोर्ड द्वारा जारी की गयी पीडीऍफ़ को यहां हम अपलोड कर देंगे ताकि आप बिना किसी परेशानी के रीट मेंस लेवल 2 का रिजल्ट देख सकेंगे।

REET Mains Level 2 Expected Cut off Subject Wise

(Expected) REET Mains Science Maths Cut off Marks 2023

General 195 to 205 Marks
OBC 185 to 195 Marks
ST 155 to 165 Marks
SC 160 to 170 Marks
EWS 180 to 190 Marks
MBC 180 to 190 Marks

(Expected) REET Mains Cut-off Marks 2023 Sanskrit

General 200 to 210 Marks
OBC 190 to 200 Marks
EWS 185 to 195 Marks
MBC 185 to 195 Marks
ST 170 to 175 Marks
SC 175 to 180 Marks

(Expected) REET Mains Cut Off 2023 Level 2 English

General 195 to 210 Marks
OBC 185 to 195 Marks
EWS 180 to 190 Marks
MBC 180 to 190 Marks
ST 165 to 175 Marks
SC 160 to 170 Marks

(Expected) REET Mains Hindi Cut-off Marks 2023

General 205 to 220 Marks
OBC 195 to 205 Marks
EWS 190 to 200 Marks
MBC 190 to 200 Marks
ST 175 to 185 Marks
SC 180 to 190 Marks

(Expected) REET Mains Social Studies Cut-off Marks 2023

General 205 to 215 Marks
OBC 195 to 205 Marks
EWS 190 to 200 Marks
MBC 190 to 200 Marks
ST 170 to 180 Marks
SC 175 to 185 Marks

How to Download REET Level 2 Mains Exam Result 2023

रीट मेंस लेवल 2 का रिजल्ट कैसे चेक करे? रीट लेवल 2 मेंस एग्जाम रिजल्ट की पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए यहां हम आपको सभी स्टेप बता रहे है जिनको फॉलो करके आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे-

  1. सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाये।
  2. यहां रिजल्ट के बटन पर क्लिक करे।
  3. यहां आप REET Level 2 Mains Exam Result के लिंक पर क्लिक करे।
  4. आपके सामने रिजल्ट की पीडीऍफ़ ओपन हो जाएगी।
  5. इसमें आप अपना रोल नंबर चेक करके रिजल्ट देख सकते है।

REET Level 2 Mains Score Card 2023

रिजल्ट जारी होने के 2 दिन बाद बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड भी बता दिए जायेंगे। अपना स्कोर कार्ड चेक करने के लिए आप अपनी एसएसओ आईडी में लॉगिन करके चेक कर सकेंगे।

REET Level 2 Mains Exam Result Link

REET Mains Level 2 Result Date 02 June 2023
Official Website Click Here
REET Mains Level 2 Sciene Result Download Click Here
REET Mains Level 2 Maths Result Download Click Here
REET Mains Level 2 SST Result Download Click Here
REET Mains Level 2 SST Cut Off Click Here
Join Our WhatsApp Group Click Here
Join Our Telegram Channel Click Here

REET Mains Level 2 Result Faq

REET Mains Level 2 का रिजल्ट कब जारी किया जायेगा ?

रीट लेवल 2 मेंस एग्जाम का रिजल्ट जून माह के प्रथम सप्ताह में जारी किया जायेगा।

REET Mains Level 2 का रिजल्ट कैसे चेक करे ?

अभ्यर्थी अपना रिजल्ट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते है।

रीट मेंस लेवल 2 के रिजल्ट में देरी क्यों हो रही है ?

रीट लेवल 2 में कई अलग अलग विषय होने की वजह से रिजल्ट तैयार करने में थोड़ी देरी हो रही है।